Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: क्या आप भी एक नया दमदार स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा की कौन सा स्कूटर खरीदें तो आप Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर को खरीद सकते हैं। क्योंकि कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर 71.33 kmpl माइलेज देने में सक्षम रहता है। वहीं अगर आपका बजट थोड़ा कम पड़ रहा है तो आप इस यामाहा स्कूटर को डाउन पेमेंट ऑफर के तहत काफी सस्ती कीमत में खरीद कर अपने घर ला सकते हैं। तो चलिए आपको इस यामाहा स्कूटर के सभी फीचर्स और इसके डाउन पेमेंट ऑफर की डिटेल बताते हैं।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर का इंजन और माइलेज
यामाहा रेजेडआर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर में 125cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक SOHC 2 वॉल्व इंजन लगा हुआ है जो 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है और 6500 आरपीएम पर 8.2 Ps की अधिकतम पावर उत्पन्न करता है। इसमें लगे इंजन के साथ V-बेल्ट ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। बात करें अगर इस यामाहा स्कूटर के माइलेज की तो कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर 71.33 kmpl माइलेज देने में सक्षम रहता है।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid के फीचर्स
बात करें अगर इस दमदार यामाहा स्कूटर के फीचर्स की तो इसकी फीचर्स लिस्ट में आपको एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, शटर लॉक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पोजीशन लाइट, स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, बॉडी ग्राफिक्स, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 21 L अंडर सीट स्टोरेज, हैलोजन हैडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर और एवरेज फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर के ब्रेक और सस्पेंशन
यामाहा कंपनी के इस दमदार स्कूटर में एलॉय व्हील्स के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। वहीं अगर हम बात करें इस यामाहा स्कूटर के सस्पेंशन की तो इसमें आगे वाली तरफ टेलीस्कोप सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं इसके पीछे वाली साइड यूनिट स्विंग सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की कीमत और डाउन पेमेंट ऑफर
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की शोरूम कीमत 87,220 रुपए से स्टार्ट होती है और इसका टॉप वैरियंट के लिए 97,320 रुपए देने पड़ेंगे। लेकिन अब कंपनी इस यामाहा स्कूटर को मात्र 10,000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदने का सुनहरा मौका दे रही है। जिसके बाद बाकी के जो बचे हुए 89,531 रुपए होंगे उनका 9.7% ब्याज दर पर आपको बैंक से लोन अप्रूव होगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम मिलेगा जिसमें हर महीने आपको 2,876 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।