Zontes 350D: चाइनीस कंपनी Zontes भारतीय मार्केट में काफी किफायती रेट के साथ एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। आपको बता दे की Zontes कंपनी ने अपने Zontes 350D स्कूटर को यूरोपीय मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया है। कंपनी अब इसको इंडियन मार्केट में लेकर आने की तैयारी कर रही है। यह चाइनीस कंपनी वही कंपनी है, जिसने साल 2023 में अपना 350 सीसी मैक्सी स्कूटर को लॉन्च किया था। इसको देखते हुए बताया जा रहा है, कि Zontes 350D स्कूटर को बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। चलिए जान लेते हैं, इस स्कूटर के फीचर्स
Zontes 350D स्कूटर के डिजाइन
Zontes कंपनी अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को शार्प और मस्कुलर डिजाइन के साथ पेश करने वाली है। इस स्कूटर के फ्रंट साइड पर हेडलाइट में एक साथ दो लाइट देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस अपकमिंग स्कूटर में विंडस्क्रीन को अपने हिसाब से एडजस्ट करने का विकल्प भी देखने को मिलने वाला है।
Zontes 350D स्कूटर के फीचर
Zontes 350D Scooter मैं बेहतर राइटिंग के लिए दो राइडिंग मोड ईको और स्पोर्ट्स देखने को मिलने वाले हैं। बात की जाए अगर इसके अन्य फीचर्स की तो इस अपकमिंग स्कूटर में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट स्टॉप, दो फास्ट चार्जिंग यूएसबी पॉइंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक की लोक के साथ ग्लोबबॉक्स और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Zontes 350D स्कूटर का इंजन और ट्रांसमिशन
इस अपकमिंग स्कूटर के अंदर 349cc का पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जिसकी क्षमता 36 hp की मैक्सिमम पावर और 38 Nm का पिक तोड़क उत्पन्न करने की होगी। वही इस स्कूटर के इंजन के साथ आपको सिंगल स्पीड CVT गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। यह अपकमिंग स्कूटर 2025mm लंबा और 780mm चौड़ा होगा।
Zontes 350D स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
Zontes कंपनी अपने अपकमिंग स्कूटर के फ्रंट वाली साइड पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर साइड पर ड्यूल हाइड्रोलिक स्प्रिंग सस्पेंशन दे सकती है। बात की जाए अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें फ्रंट और बैक दोनों साइड में ABS के साथ डिस्क ब्रेक और 15 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिलने वाले हैं।
Zontes 350D स्कूटर का मुकाबला
Zontes 350D स्कूटर का भारतीय मार्केट में मुकाबला बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी और कीवे जैसे स्कूटर से रहेगा।
Zontes 350D स्कूटर की कीमत और लॉन्चिंग डेट
Zontes कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह स्कूटर और स्कूटर के मुकाबले अधिक कीमत के साथ मार्केट में आ सकता है। इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में कंपनी कब लेकर आएगी इसके बारे में भी कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन बताया जा रहा है कि यह स्कूटर बहुत जल्द इंडियन मार्केट में आने वाला है।
यह भी पढ़े:-
BGauss D15: अब लाख रुपए देने की जरूरत नहीं सिर्फ ₹15000 देकर आज ही लाएं ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर