रिमोट स्टार्ट और डबल डिस्क ब्रेक वाली E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज ही घर लाएं ₹1849 की मंथली EMI पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

E-Went Rabbitor: अगर आप कम कीमत में अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सी स्कूटी खरीदनी चाहिए तो आप E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद कर अपना बना सकते हैं क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छी रेंज और अच्छी फीचर्स के साथ मिलती है। इसके साथ इसमें डबल डिस्क ब्रेक भी दिए जाते हैं। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने आपके लिए काफी सस्ता फाइनेंस प्लान पेश किया है। तो आईए जानते हैं इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान और इसके फीचर्स के बारे में।

E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें रिमोट स्टार्ट और पुश स्टार्ट दोनों ही ऑप्शन दिए जाते हैं। इसके अलावा इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स इस स्कूटर में देखने को मिल जाते हैं।

E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर, बैटरी और रेंज

E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP60 रेटिंग वाली 250W की बीएलडीसी हब मोटर दी जाती है इसके साथ इसमें Lead Acid बैटरी का सपोर्ट मिलता है। E-Went रैबिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 60 से 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 28 km/Hr की टॉप स्पीड से चलता है।

E-Went Rabbitor
E-Went Rabbitor

E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स

E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर हाइड्रोलिक सस्पेंशन का सपोर्ट दिया जाता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हैं तो इसके करंट साइड पर डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है इसके अलावा इसके बैक साइड पर ड्रम ब्रेक का सपोर्ट दिया जाता है।

E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान

E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 60,100 रुपए से 83,000 रुपए तक जाती है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस प्लान पर ले सकते हो बस आपको 6,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है। इसके बाद बचे हुए पैसे चुकाने के लिए बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 57,541 रुपए का लोन देता है। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 1,849 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होती है।

Also Read:- 18,000 रुपए के डिस्काउंट पर अमेजॉन से खरीदे AMO Electric Inspirer इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करो और चलाओ 100Km तक

Also Read:- TVS का घमंड उतारने जल्द आ रहा 150km रेंज वाला Bajaj Blade इलेक्ट्रिक स्कूटर, लॉन्च से पहले ही जान लें सभी फीचर्स की डिटेल

Also Read:- 15,000 रुपए डाउन पेमेंट देकर जब खरीदोगे Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर तो नहीं पड़ेगी पेट्रोल की जरूरत, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 150Km तक

Leave a Comment