Honda Unicorn: अगर आप एक अच्छे माइलेज और शानदार लुक वाली नई बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सी बाइक खरीदें तो आपके लिए Honda Unicorn बाइक एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यह बाइक शानदार लुक के साथ 60 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा होंडा कंपनी इस बाइक पर बेहद की सस्ता फाइनेंस प्लान भी दे रही है। तो चलिए डिटेल के साथ इस बाइक के फाइनेंस प्लान और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Honda Unicorn इंजन और माइलेज
होंडा यूनिकॉर्न बाइक के अंदर 162.7 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक SI, BS-VI इंजन मिलता है जिसकी क्षमता 7500 आरपीएम पर 12.91 Ps की पावर और 5500 आरपीएम पर 14 Nm का टॉर्क जनरेट करने की है। इस होंडा यूनिकॉर्न बाइक के इंजन के साथ आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प दिया जाता है। इसके अलावा होंडा कंपनी की यह शानदार बाइक 60 Kmpl के माइलेज के साथ आती है।
Honda Unicorn ब्रेकिंग सिस्टम
होंडा मोटर्स की इस स्टाइलिश बाइक में एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स के साथ आगे की साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए हैं जबकि पीछे की साइड पर हाइड्रोलिक टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है। वही ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ फ्रंट पर डिस्क ब्रेक और रियर पर ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं।
Honda Unicorn फीचर्स
होंडा यूनिकॉर्न बाइक में मिलने वाले फीचर्स की अगर हम बात करें तो इसमें आपको बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, इंजन किल स्विच, एनालॉग स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, एनालॉग फ्यूल गोज, लॉन्ग सीट, होंडा इको टेक्नोलॉजी, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, एनालॉग टेकोमीटर, बल्ब टेल लाइट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एनालॉग ट्रिप मीटर और एनालॉग ओडोमीटर जैसे एडवांस्ड फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।
Honda Unicorn फाइनेंस प्लान
Honda Unicorn बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1.11 लाख रुपए रखी है। लेकिन अगर किसी ग्राहक का बजट इतना नहीं है तो वह इस Honda Unicorn बाइक को फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकता है। इसके लिए ग्राहक को बस 13000 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। उसके बाद बैंक की तरफ से ग्राहक को 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 1,19,064 रुपए का लोन जारी होगा। इस लोन की भरपाई ग्राहक को हर महीने 3,825 रुपए की ईएमआई किस्त देकर करनी होगी।