BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा ₹23,322 का डिस्काउंट, एक बार चार्ज करने पर चलता है 135Km तक, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर

BGauss C12i EX
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BGauss C12i EX: क्या आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट होगा। तो आप (ई-कॉमर्स वेबसाइट) Amazon से घर बैठे BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को मंगवा सकते हैं। अमेजॉन कंपनी BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 23,322 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है। इसके साथ ही आप इसको फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते हो। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 135 किलोमीटर तक बड़ी आसानी से दौड़ी जा सकता है तो चलिए जानते हैं इसके डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में।

BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर, रेंज और बैटरी

बीगॉस सी12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kW की IP67 रेटिंग वाली PMSM की हब मोटर लगाई गई है जिसको IP67 वाटरप्रूफ लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही आपको इसमें 36000 Kms या 3 साल की बैट्री वारंटी दी गई है। BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 135 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 km/Hr रखी गई है।

BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

बीगॉस सी12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करते हैं तो इसमें पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, लो बैट्री इंडिकेटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल जाते हैं।

BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स

BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर के फ्रंट साइड पर हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जबकि इसके पीछे वाली साइड पर डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग 4 स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन मिल जाते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट साइड और रियर साइड दोनों पर ही आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएगा।

BGauss C12i EX
BGauss C12i EX

BGauss C12i EX स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर्स

BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,21,734 रुपए है, लेकिन आप इसको अमेजॉन से खरीद कर अपना बनाते हैं तो आपको 23,322 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। यानी कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 98,412 रुपए में खरीद कर अपना बना सकते हैं। अगर आप इसको EMI प्लान पर लेना चाहते हैं तो आप अमेजॉन से ले सकते हैं जिसके लिए आपको हर महीने 4,771 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी। इस स्कूटर की खास बात यह है कि आप इसको घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। जी हां आपने सही सुना आप इस स्कूटर को अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

Also Read:- ओन्ली ₹10000 डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हो Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर को, 72 kmpl का है इसका माइलेज

Also Read:- न्यू Jawa 42 FJ बाइक को अब खरीदो ₹6,046 की ईएमआई किस्त पर, एक बार फुल टैंक कराने पर चलेगी 320 किलोमीटर तक

Also Read:- इंतजार हुआ खत्म! इस दिन लॉन्च होगा Honda Activa का इलेक्ट्रिक अवतार, एक बार फुल चार्ज करने पर दौड़ेगा 150km तक, जाने लॉन्च डेट

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!