दिसंबर में आ रही है Hero कंपनी की नई Hero XPulse 210 ऑफ रोड बाइक, जाने लॉन्चिंग डेट और फीचर्स की पूरी डिटेल

Hero XPulse 210
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero XPulse 210: देश की पॉपुलर टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो इंडियन मार्केट में काफी सालों से अपने पावरफुल स्कूटर और बाइक लॉन्च करती आ रही है। अब कंपनी अपनी एक और नई बाइक भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग बाइक का नाम Hero XPulse 210 होगा जो काफी स्टाइलिश और दमदार होने वाली है। तो चलिए इसकी कीमत, लॉन्चिंग डेट और इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Hero XPulse 210 में मिलेगा पावरफुल इंजन

हीरो कंपनी की अपकमिंग हीरो XPulse 210 बाइक में कंपनी 210 cc का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दे सकती है जो 20.4 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 24.8 Ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। हीरो कंपनी की इस अपकमिंग बाइक के इंजन के साथ आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलने वाला है। इसके अलावा हीरो कंपनी कि यह अपकमिंग बाइक काफी जबरदस्त माइलेज के साथ मार्केट में आएगी।

Hero XPulse 210 बाइक में मिलेंगे दमदार फीचर्स

बात करें अगर अपकमिंग Hero XPulse 210 बाइक में मिलने वाले फीचर्स की तो इस बाइक में आपको 4.2 इंच टीएफटी डिस्पले, एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, डुएल चैनल स्विचेबल ABS, बॉडी ग्राफिक्स, लो फ्यूल इंडिकेटर, 220 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील्स जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

Hero XPulse 210
Hero XPulse 210

Hero XPulse 210 बाइक की एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट और प्राइस

Hero XPulse 210 बाइक की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हीरो कंपनी इस अपकमिंग बाइक को दिसंबर 2024 तक इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इसकी कीमत को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में 1.90 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उतारा जा सकता है।

Also Read:- Bullet का मार्केट डाउन करने आ रही Yamaha XSR 155 मोटरसाइकिल, मिलेगा 155 Cc का इंजन और लाजवाब फीचर्स

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!