Hero Pleasure Plus: अगर आप भी इस समय एक नई स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Hero Pleasure Plus स्कूटर खरीदने का काफी शानदार मौका है। क्योंकि हीरो कंपनी इस स्कूटी पर काफी सस्ता EMI प्लान पेश कर रही है। हीरो कंपनी का यह स्कूटर काफी जबरदस्त माइलेज देने में सक्षम रहता है। तो चलिए इस स्कूटर पर मिल रहे ईएमआई प्लान और इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Hero Pleasure Plus स्कूटी का इंजन परफॉर्मेंस
हीरो प्लेजर प्लस स्कूटी में 110.9 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन लगाया गया है यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8.15 Ps की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.70 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस हीरो प्लेजर प्लस स्कूटी के इंजन के साथ CVT गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके अलावा बात करें अगर इसके माइलेज की तो यह हीरो स्कूटी 50 Kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
Hero Pleasure Plus स्कूटी के फीचर्स
बात की जाए अगर इस हीरो प्लेजर प्लस स्कूटी के फीचर्स की तो इसके अंदर आपको एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग ओडोमीटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, पैसेंजर फुट्रेस्ट, कैरी हुक, अंडर सीट स्टोरेज, फ्यूल गोज, हैलोजन हैडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Hero Pleasure Plus स्कूटी के सस्पेंशन और ब्रेक्स
हीरो प्लेजर प्लस स्कूटी के आगे वाली साइड पर स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक डैंपर्स के साथ बॉटम लिंक सस्पेंशन लगे हुए हैं जबकि पीछे वाली साइड पर स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक डैंपर्स के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन लगे हुए हैं। वहीं अगर बात करें इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की तो हीरो की इस स्कूटी में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और बैक दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं।
Hero Pleasure Plus स्कूटी की कीमत और फाइनेंस प्लान
Hero Pleasure Plus स्कूटी की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 71,338 रुपए से स्टार्ट हो जाती है जबकि इसका टॉप वैरियंट 83,128 रुपए का मिलता है। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप हीरो की स्कूटी को केवल 9000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद बाकी के बचे हुए 76,014 रुपए का आपको बैंक से 9.7% इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलेगा। यह लोन आपको 3 साल के लिए दिया जाएगा जिसे चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,442 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
Also Read:-
- बिना लाइसेंस के चला सकते हैं Okaya ClassIQ Electric Scooter, फ्लिपकार्ट से आज ही खरीदें ₹10000 डिस्काउंट के साथ
- 20 मिनट में फुल चार्ज, 200Km रेंज और 8 साल की बैटरी वारंटी के साथ खरीदे मात्र ₹25000 डाउन पेमेंट पर Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक
- 100 km की रेंज देने वाला Kinetic Green Zing इलेक्ट्रिक स्कूटर अब खरीदें केवल ₹2172 की मंथली EMI पर, ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा