River Indie: वैसे तो इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है लेकिन कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जो काफी ज्यादा रेंज देते हैं और उनकी कीमत भी काफी कम होती है। अगर आप इस समय कोई नया स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहिए। क्योंकि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 130 किलोमीटर तक चलता है। River कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 Km/Hr की स्पीड से दौड़ता है। तो चलिए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान और इसके अन्य फीचर्स के बारे में।
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कंपनी ने पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 43 L अंडरसीट स्टोरेज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 इंच की डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलने वाले हैं।
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, मोटर और रेंज
रीवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.7 kW की IP67 रेटिंग वाली Mid Drive PMSM मोटर लगाई गई है जिसके साथ 4 Kwh की वाटरप्रूफ IP65 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैटरी जोड़ी गई है। River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप एक बार फुल चार्ज कर देते हो तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलोमीटर तक बड़ी आसानी से दौड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 Km/Hr की है।
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेक्स और सस्पेंशन
रीवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे वाली साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं जो हाइड्रोलिक डेंपर्स के साथ मिलते हैं। इसके पीछे वाली साइड पर कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलते हैं हाइड्रोलिक डैंपर्स के साथ, इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हैं तो इसके आगे और पीछे दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए रखी गई है अगर आपका बजट इतना नहीं है, तो आप इसको 15,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हो। बाकी के बचे हुए पैसे चुकाने के लिए आपको बैंक की तरफ से 1,32,462 रुपए का लोन 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर दिया जाएगा इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का समय मिलता है, इन तीन सालों में आपको हर महीने 4256 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होती है।