Simple One: अगर आप एक ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है, क्योंकि इस समय Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी ज्यादा खरीद रहे हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 212 किलोमीटर की रेंज देता है। कंपनी इस पर काफी अच्छा फाइनेंस प्लान पेश कर रही है, जिसकी मदद से आप इसको आसानी से खरीद सकते हो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर भी काफी लाजवाब है तो चलिए जानते हैं इस स्कूटर में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में और इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स।
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 30 L अंडरसीट स्टोरेज, चार्जिंग पॉइंट, फास्ट चार्जिंग सुविधा, एंड्रॉयड ओएस, मोबाइल एप्लीकेशन, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलइडी टेललाइट और लो बैट्री इंडिकेटर जैसे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए हैं।
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, रेंज और मोटर
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.5 kW की IP67 रेटिंग वाली PMSM बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जो 72 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम रहती है। इसके साथ 5 Kwh वाली वॉटरप्रूफ IP67 रेटिंग वाली स्वैपबल लिथियम आयन बैटरी जोड़ी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 212 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 km/Hr की टॉप स्पीड देता है।
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन लगाए गए हैं, जबकि इसके पीछे वाली साइट पर सिमेट्रिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनो शॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं। कंपनी ने इसके आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया है।
Simple One स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए से 1.50 लाख तक जाती है। लेकिन आपका बजट बहुत ही कम है, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस प्लान पर अपना बना सकते हो जिसके लिए 15,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद बचे हुए पैसे चुकाने के लिए 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर 1,38,848 रुपए का लोन बैंक द्वारा अप्रूव होता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 4,461 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होती है।
Also Read:- Honda Shine का काल बनकर आ रही नई Bajaj Pulsar N125 बाइक, पावरफुल इंजन के साथ कीमत होगी सबके बजट में