Ujaas eGo LA: भारतीय मार्केट में टू व्हीलर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रही है। Ujaas कंपनी इंडियन मार्केट की एक नई कंपनी है जिसने इंडियन मार्केट में Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। उजास कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम कीमत का मिल रहा है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 39,880 रुपए में खरीद सकते हो इसका EMI प्लान भी काफी कम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 1253 रुपए की ईएमआई किस्त पर खरीद सकते हो। कंपनी ने इसमें काफी यूनीक फीचर्स दिए हैं जिससे भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है तो चलिए जानते हैं, इसके फीचर्स और इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स।
Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर में पुश बटन स्टार्ट और रिमोट स्टार्ट दोनों तरह के ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर, पैसेंजर बैकरेस्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, लो बैट्री इंडिकेटर, एलइडी टेललाइट, और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाते हैं।
Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, रेंज और मोटर
उजास eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W की लीड एसिड बैटरी देखने को मिल जाती है इसके साथ इसमें 1.56 Kwh की बैटरी सपोर्ट भी दिया जाता है। उजास कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पर फुल चार्ज होने पर 75 किलोमीटर तक दौड़ सकता है।
Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक
Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने वाली साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जबकि इसके पीछे वाली साइड पर हाइड्रोलिक सस्पेंशन लगाए गए हैं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके बैक और फ्रंट दोनों पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।
Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान
Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 39,880 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस पर काफी अच्छा फाइनेंस प्लान भी दिया है जिसके लिए आपको 4,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। उसके बाद बचे हुए पैसे चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 38,993 रुपए का लोन 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर दिया जाएगा इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 1,253 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करते रहना होगा।