Yamaha R15M: यामाहा कंपनी ने भारतीय मार्केट में एक और शानदार स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दी है जिसका नाम Yamaha R15M स्पोर्ट्स बाइक रखा गया है। यामाहा कंपनी ने इस बाइक को नए कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक के साथ मार्केट में पेश किया है। यामाहा कंपनी ने इस बाइक को काफी कम कीमत के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यामाहा कंपनी की है बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसमें 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। तो चलिए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में।
Yamaha R15M बाइक के फीचर्स
यामाहा कंपनी की इस नई स्पोर्ट्स बाइक में पहले की तुलना में काफी सारे फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। इस बाइक में आपको म्यूजिक कंट्रोल, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, एडवांस स्विचगियर, नई एलइडी लाइसेंस प्लेट लाइट, डेडीकेटेड ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर, मैन्युअल क्लच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल कलर टीएफटी स्क्रीन जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Yamaha R15M बाइक का इंजन और ट्रांसमिशन
बात करें अगर नई यामाहा R15M बाइक के इंजन की तो कंपनी ने इसके इंजन मेकैनिज्म में कोई अपडेट नहीं किया है। इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको पहले की तरह 155cc लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलेगा जो 14.2 Nm का टॉर्क और 13.5 kW की पावर उत्पन्न करने में सक्षम रहता है। इस यामाहा बाइक के इंजन के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है।
Yamaha R15M बाइक की कीमत
यामाहा कंपनी ने नई Yamaha R15M बाइक को दो वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें कार्बन फाइबर पैटर्न और मैटेलिक ग्रे वेरिएंट शामिल है। कार्बन फाइबर पैटर्न में अपग्रेडेड Yamaha R15M बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2,08,300 रुपए रखी गई है। जबकि अपग्रेडेड Yamaha R15M के मैटेलिक ग्रे वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,98,300 रुपए रखी गई है। यह बाइक देश के सभी यामाहा डीलरशिप से खरीदी जा सकती है।
Also Read:- TVS Raider का खेल खत्म करने आ रही न्यू Bajaj Pulsar N125 बाइक, नए इंजन के साथ माइलेज मिलेगा सबसे ज्यादा
Also Read:- 150 km रेंज और 80 km/Hr की टॉप स्पीड वाली Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक खरीदो ₹3788 की EMI किस्त पर