Yamaha Ray ZR Street Rally स्कूटर भारतीय मार्केट में हुआ लॉन्च, नए रंग और नए फीचर्स के साथ इतनी है बस कीमत

Yamaha Ray ZR Street Rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yamaha Ray ZR Street Rally: आजकल इंडियन मार्केट में आए दिन नए-नए स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं। इसी बीच यामाहा कंपनी ने भी अपना एक नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Yamaha Ray ZR Street Rally रखा गया है। यामाहा कंपनी ने इस नए स्कूटर को यूनीक फीचर्स और नई डिजाइन के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को कई नए रंग विकल्प के साथ मार्केट में उतारा है। तो चलिए यामाहा कंपनी के इस नए स्कूटर की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल विस्तार से जानते हैं।

Yamaha Ray ZR Street Rally स्कूटर का इंजन

वाहन निर्माता कंपनी यामाहा के द्वारा लॉन्च किए गए नए यामाहा रेजर स्ट्रीट रैली स्कूटर के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस यामाहा स्कूटर में आपको पहले की तरह ही 125cc का FI हाइब्रिड तकनीक वाला इंजन देखने को मिलेगा, जो 10.3 Nm का टॉर्क और 8.2 Ps की पावर जेनरेट करने में सक्षम रहता है। 125 सीसी सेगमेंट में इस यामाहा स्कूटर का मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद सुजुकी एक्सेस 125, टीवीएस जूपिटर 125 और होंडा एक्टिवा 125 जैसे स्कूटर से रहेगा।

Yamaha Ray ZR Street Rally
Yamaha Ray ZR Street Rally

Yamaha Ray ZR Street Rally स्कूटर के फीचर्स

बात करें अगर नए यामाहा रेजर स्ट्रीट रैली स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें एलईडी डीआरएलएस और आंसर बैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। LED drls की वजह से आप सड़क पर राइडिंग करते समय दूर के दृश्य को आसानी से देख सकेंगे। वही इसमें दिया गया आंसर बैक फीचर आपको भीड़ भाड़ वाली जगह पर एक बटन के द्वारा स्थिति की जानकारी देने में सक्षम होगा।

Yamaha Ray ZR Street Rally स्कूटर की कीमत

यामाहा कंपनी ने भारतीय बाजार में Yamaha Ray ZR Street Rally स्कूटर को नए फीचर्स और नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। नए यामाहा रेजर स्ट्रीट रैली स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 98,130 रुपए रखी गई है। इसके अलावा यामाहा कंपनी के इस स्कूटर में आपको साइबर ग्रीन, मैट ब्लैक और की फ्लुओ-वर्मिलियन जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।

Also Read:- भारत का पहला 360 डिग्री कैमरे वाला LML Star Electric Scooter इस दिन होगा लॉन्च, एक बार फुल चार्ज करने पर चलेगा 150 Km तक

Also Read:- मात्र ₹1253 की EMI किस्त पर खरीदो रिमोट से स्टार्ट होने वाला Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने फीचर्स और ईएमआई प्लान

Also Read:- भारतीय मार्केट में जल्द होने जा रही दो नए Electric Scooter की एंट्री, आकर्षक लुक के साथ मिलेगी शानदार रेंज, देखें पूरी डिटेल्स

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!